कुछ ऐसा दिखता है डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का परिवार – ये है पत्नी और बच्चे
कुछ ऐसा दिखता है डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का परिवार
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम के बारे मे तो आप जानते ही होंगे, परन्तु क्या कभी आपने उनके परिवार को देखा है? जी हाँ, बाबा गुरमीत राम रहीम को आपने टीवी पर, फिल्म के पर्दे पर, सार्वजनिक मंचों पर अथवा अदालत के रास्ते पर तो बखूबी देखा होगा परन्तु आज तक आप ने गुरमीत राम रहीम के बाबा बनने से पहले की तस्वीरे नहीं देखी होंगी. हाल ही में बाबा की पत्नी व परिवार की फोटो वायरल हुई है, कुछ ऐसा दिखता है डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का परिवार|
ऐसा नहीं है की बाबा का परिवार लोगो के समक्ष नहीं आया बल्कि कई बार बाबा की बेटियों और दामाद की तस्वीरें वायरल हुई| बाबा कई अवसरों पर अपनी बेटियों और दामाद के साथ तरह तरह के पोज़ देते दिखाई देते रहे है. बल्कि जब बाबा को कोर्ट मे सजा सुनाई गयी तो उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी उनके साथ ही थी|
फिर क्यूँ ऐसा है की बाबा अपनी पत्नी को दुनिया की नजरो से छुपाते रहे है? क्या उन्होंने ऐसा जान बुझ कर किया और इसके पीछे कोई सोची समझी मंशा है ? या उनकी पत्नी खुद ही दुनिया के सामने नहीं आना चाहती? आइये जाने इसके पीछे का सच|
क्या वजह है की बाबा की पत्नी लाइमलाइट से आज तक बचती रही हैं?
यह एक सवाल कई सवालों को उत्पन्न कर देता है| डेरा प्रेमियों के लोगो की माने तो कुछ कहते हैं कि बाबा की पत्नी सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं| वही कुछ का मानना है की उनके बारे मे केवल सुना है लकिन कभी आँखों से नहीं देखा|
डेरा की एक अनुयायी का कहना है की उन्होंने पिछले पांच वर्षों के दौरान उन्हें कभी भी किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में उपस्थित होते नहीं देखा| उनका यह भी कहना है की बाबा की पत्नी इतना लो प्रोफाइल मेंटेन करती हैं की अगर वे किसी कार्यक्रम मे उपस्थित भी हो तब भी उन्हें पहचान पाना आसंभव है.
कौन हैं डेरा प्रमुख की पत्नी?
संभव है की आप उनका नाम भी न जानते हो, उनका नाम है हरजीत कौर| गुरमीत राम रहीम ने जब 10वीं की पढ़ाई छोड़ दी थी तब उन्होंने हरजीत कौर से शादी करने का फैसला लिया| शादी के बाद राम रहीम तीन संतानों के पिता बने| इनमें दो बेटियां और एक बेटा है| उन्होंने बेटियों का नाम चरणप्रीत और अमरप्रीत व बेटे का नाम जसमीत सिंह रखा| इसके अलावा उन्होंने एक लड़की को गोद लिया जो उनकी मुंहबोली बेटी है| उन्होंने उसका नाम प्रियंका तनेजा रखा जो अब हनीप्रीत के नाम से जानी जाती है| बाबा के सबसे करीब हनीप्रीत ही बताई जाती है|
जरुर जाने: गुरमीत राम रहीम की 10 ख़ास बाते जानिये
आइए जाने बाबा के सबसे करीबी हनीप्रीत कौर के बारे मे
डेरा के अनुयाइयो की माने तो हरजीत कौर डेरे में ही रहती हैं परन्तु वहां के निवासिओ ने भी उन्हें कम ही देखा है| बहुत कम अवसरों मे ही हरजीत दिखाई दी गयी है| बता दे की हरजीत सेविकाओं की तरह सादे लिबास मे रहना पसंद करती है और सेविकाओं के बीच ही नीचे बैठती है| यह कारण है की उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है.
माना जाता है की हनीप्रीत कौर स्वय को लाइमलाइट से दूर रखती हैं और सामाजिक कार्यों में ही रुचि रखती हैं. लेकिन कम ही लोगो को पता है की वे कहा रहती है और डेरा के कामकाज में उनकी भूमिका क्या है|
हैरानी है की रेप के मामले में गुरमीत राम रहीम को सज़ा सुनाने के बावजूद भी बाबा की प्रिय हरजीत कौर किसी सार्वजनिक मंच पर उपस्थित नहीं हुई न ही प्रेस के सामने आईं| ये ही नहीं, हरजीत कौर ने कोई अपील या वक्तव्य मे भी अपना योगदान नहीं दिया| हरजीत कौर का यूँ चुप बैठना और मीडिया से दूरी बनाए रखना कई तरीके के सवाल खड़े करता है जिसके जवाब केवल हरजीत कौर के पास है|