आज शाम 5:30 से शुरू होगी जिओ Rs1500 की बुकिंग – यह है तरीका फ़ोन बुक करने का
आज शाम 5:30 से शुरू होगी जिओ Rs1500 की बुकिंग
अगर आप जियो 4G फ़ोन का इस्तमाल करने के लिए उत्साहित है तो देर न करे आज शाम 5:30 से शुरू होगी जिओ Rs1500 की बुकिंग. यह फोन सितंबर महीने के अंत में उपलब्ध होगा रिलायंस जियो इन्फोकोम लिमिटेड रिटेल स्टोर्स में. यह फ़ोन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों तरीको से बुक किया जा सकता है जिसकी पूरी विधि यहाँ उपलब्ध है. जेसे की मिस्टर अम्बानी ने पहले भी कहा है, यह अनोखा जियो फोन “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर डिलीवर किया जाएगा. यानि कि इस फ़ोन को सिर्फ वो लोग खरीद पाएंगे जो कि 24 अगस्त, 2017 को शुरू होने वाले प्री-बुक में अपना नाम रजिस्टर करवाएंगे. तो अगर आप इस जिओ 4G फ़ोन का इस्तमाल करना चाहते है तो आज शाम ही इसकी बुकिंग करें.
500 में होगी प्री-बुकिंग
फोन को प्री-बुकिंग कॉस्ट मात्र 500 रुपए है. इसके अलावा आपको फ़ोन की डिलीवरी के समय 1000 रुपये देने होंगे जो की सिक्योरिटी डिपोजिट फी है. इस फ़ोन की कोस्ट जीरो है क्यूंकि आप 36 महीने के लिए जियोफोन का उपयोग करने के बाद अपना फ़ोन वापस करके पे किए हुए 1500 रुपए वापस पा सकता है.
जरुर जाने: ५ आसान तरीको से बढ़ाये जिओ इंटरनेट गति
कैसे करें जिओ Rs1500 की बुकिंग?
जियो फोन की प्री-बुकिंग करने के लिये आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीकों का इस्तमाल कर सकते है. अगर आप ऑफलाइन मोड से प्री-बुकिंग करना चाहते है तो रिलायंस डिजिटल स्टोर्स नेटवर्क सहित जियो रिटेलर और मल्टीब्रांड डिवाइस रिटेलर्स से सम्पर्क करे. जियो फ़ोन की प्री-बुकिंग ऑनलाइन से करने के लिये MY JIO एप और कंपनी की वेबसाइट jio.com पर जाए.
ये भी पढ़ें: अगर आप जिओ के उपयोगकर्ता है , तो मत भूले इन बातो को
कंपनी के खास टैरिफ की जानकारी
जियो फोन आपको देगा लाइफटाइम फ्री वॉयस टू वॉयस सर्विस और जियो फोन अनलिमिटेड डेटा का पूर्ण आनद. प्रति महीने 153 रुपए के रिचार्ज पे फ्री वॉयस और अनलिमिटेड डेटा देगा रिलायंस जिओ. इसके अलावा आप 53 रुपए के रिचार्ज पर एक साप्ताहिक प्लान और 23 रुपए के रिचार्ज पर दो दिनों का प्लान डलवा सकते है जिससे आपको अनलिमिटेड फ्री डाटा मिलेगा.
अवश्य जाने: जानिये बात करने का समय और इंटरनेट संतुलन इन रिलायंस जिओ
जियो फोन की गज़ब विशेषताएं
जियो फोन पर मैसेजिंग और एंटरटेनमेंट, आदि का उपलब्ध उठाने के लिए फ़ोन जियो सूट्स की कई एप्स के साथ प्री-लोडेड होगा. इस फ़ोन मे जियो टीवी एप्लीकेशन भी होगी जिसमें 400 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स के अलावा जियो मैजिक और जियो सिनेमा भी होगा, जो कई क्षेत्रीय भाषाओं में यूजर के लिए उपलब्ध होगा.
महत्वपूर्ण लिंक्स
नोकिआ ८ या आईफ़ोन ७ या ओने प्लस ५ : कोनसा स्मार्टफ़ोन चुनेगे आप |
makdumour gomati nagar
1/713A vardankand gomati nagar
Lucknow 226010