कोर्ट के इस फरमान के बाद बड़ी राधे माँ की मुश्किलें, हो सकती है कारवाई – पढ़े पूरी खबर
कोर्ट के इस फरमान के बाद बड़ी राधे माँ की मुश्किलें, हो सकती है कारवाई
बाबा गुरमीत राम रहीम को कोर्ट में सजा सुनाने के बाद खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे माँ की मुश्किलें बड़ी, अब कोर्ट कर सकता है उनके खिलाफ कारवाई | पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कपूरथला पुलिस को फटकार लगाते हुए पूछा है कि, राधे मां के खिलाफ एफ.अई.आर. दर्ज क्यूँ नहीं की गई? इस मामले में कोर्ट ने एस.पी. कपूरथला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आखिर क्यों लेना पड़ा कोर्ट को यह फैसला?
जाने पूरी खबर: आखिर क्यों लग रहा है लोगो को की जेल में बंद राम रहीम नकली है
आखिर क्या किया था राधे माँ ने?
पंजाब के फगवाड़ा मे रहने वाले सुरेंद्र मित्तल ने 15 साल पहले पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कराई थी जिसके द्वारा उन्होंने स्वयं को देवी का अवतार मानने वाली राधे मां के खिलाफ मामला दर्ज कराने की अपील की थी| सुरेंद्र मित्तल उन व्यक्तियों मे से एक है जिन्होंने पंजाब के फगवाड़ा में राधे माँ के जागरण का विरोध किया था जिसके अगुवाई खुद सुरिंदर मित्तल ने की थी| कोई कारवाही न होने पर कोर्ट ने पुलिस से प्रश्न किया है कि अब तक एफ.अई.आर. क्यूं नहीं दर्ज की गई।
सुरेंद्र मित्तल ने पंजाब पुलिस को बताया था की, राधे मां उन्हें रात के समय लगातार फोन करके अथवा वॉट्सऐप मेसेज करके परेशान करती है और धमकाती है ताकि वे पुलिस के सामने अपना मुहं ना खोले| सबुत के तौर पर सुरेंद्र ने पुलिस को रिकॉर्डिंग भी दी थी जिसमे राधे माँ साफ धमकाते हुए सुनाई दे रही है| लेकिन ये सब सुनने के बाद भी पुलिस की चुप्पी सुरेंद्र मित्तल को परेशान करती रही| क्या पुलिस राधे माँ के ऊपर कारवाही करने से डरती है? और अगर हाँ तो क्यूँ है ऐसा?
जानिये: सिर्फ राम रहीम नहीं बल्कि ये गुरु भी विवादास्पद में है
क्या है कोर्ट का फैसला?
इस मामले में कोई भी कारवाही न होने पर कोर्ट ने पंजाब पुलिस को 13 नवंबर से पहले जवाब देने का आर्डर दिया है| पुलिस को इस बारे मे भी जानकारी देनी है कि, इस मामले में आपराधिक मामला बनता है या नहीं। और अगर ये आपराधिक मामला है तो अब तक क्यूँ नहीं की गयी एफ.अई.अर. दर्ज|
क्या है राधे माँ का सच?
लोगो के हृदय में माँ दुर्गा कि छवि जैसे निवास करने वाली राधे माँ लोगों के कष्ट अजीबो – गरीब तरीके से ठीक करती है| लोगो की माने तो राधे माँ धर्म के नाम पर अपनी दुकान चलाती है अथवा अश्लीलता फैलाती है| कई चौका देने वाले सच सामने आ रहे है| हाल ही में राधे माँ पर एक परिवार की बहू ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था|
ये भी पढ़े: बिना VISA के भी आप विदेश घूम सकते है – यह देश जहाँ इंडियंस को नहीं है वीज़ा की जरुरत
उनपर अश्लील हरकतें करने का आरोप भी है| राधे माँ एक ढोंगी है जो लोगो को धर्म के नाम पर फंसाती है और पैसे कमाती है| लोगो की माने तो राधे माँ अपने भक्तों को किस करती हैं और जवान लड़कों के गोद में बैठती हैं| बाबा गुरमीत राम रहीम की हिरासत के बाद राधे मां ने कहा था कि जिनके घर काँच के हैं, उन्हें चोट लगी है, मेरा घर पत्थर का है।