यह बाते जानने के बाद शायद आप नहीं खरीदेंगे जिओ फ़ोन
जिओ के फ़ोन की प्री बुकिंग कल शाम 5:30 से शुरू हो चुकी है, अभी तक अनगिनत लोगो ने बुकिंग कर दी है| परन्तु इस फोन से जुड़ी कुछ बाते ऐसी भी है जिन्हें जानने के बाद शायद आप नहीं खरीदेंगे जिओ फ़ोन. रिलायंस ने अपनी AGM 2017 के दौरान बताया था कि, जिओ फ़ोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी और सितंबर के पहले वीक डिलिवरी स्टार्ट हो जाएगी. मिस्टर अम्बानी ने यह भी कहा था की फ़ोन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर लोगो को दिया जाएगा| खास बात यह है की ये फ़ोन फ्री ऑफ़ कास्ट हैं यानि, यदि आप 3 साल बाद यह फ़ोन वापिस कर दे तो, 1500 रुपए सिक्योरिटी फीस आपको वापिस कर दी जाएगी| जिओ फ़ोन हालाँकि फ्री ऑफ़ कास्ट है पर कुछ एसी बातो पर ध्यान दे जो इस फ़ोन से जुड़ीं सबसे बढ़ी कमिया है|
क्या जियो फोन ‘मेड इन चाइना’ है?
चाइना सस्ते और टिकाऊ उत्पादों के लिए माना जाता है परन्तु जब से भारत और चाइना के बीच मे मदभेद बढ़ा है तब से देश में ‘मेड इन चाइना’ प्रोडक्ट का विरोध बढ़ता जा रहा है। आज कल लोग स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करना पसंद करते है| ऐसे में अगर लोगो को ये पता चल जाए की जियो 4G फोन भी चाइना मे बनाया जा रहा है तो क्या लोग खरीदना चाहेंगे ये फ़ोन?
यह है तरीका फ़ोन बुक करने का: शुरू हो गयी जिओ Rs1500 की बुकिंग
यह बाते जानने के बाद शायद आप नहीं खरीदेंगे जिओ फ़ोन
आखिर क्यूँ है ये फ़ोन इतना सस्ता?
जियो फोन का लाभ उठाने के लिए आपको 1500 रुपए खर्च करने होंगे जो की रिफंडेबल है. यानि इस फ़ोन की कास्ट शून्य है| हालाँकि सिक्योरिटी वापिस पाने के लिए कुछ टर्म्स एंड कंडीशन भी लागु किए गए है| माना जा रहा है कि ये फोन ‘मेड इन चाइना’ है इसी वजह से ये इतना सस्ता हैं| बता दे की, दुनियाभर की सभी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी चाइना मेड प्रोसेसर और चिपसेट इस्तमाल करती है अथवा जिन कंपनी ने अपने प्लान्ट लगा रखें हैं वे भी प्रोसेसर और चिपसेट चाइना से ही इम्पोर्ट करती है| यह ये दर्शाता है की चाइना के बिना दुनिया में कोई भी फ़ोन नहीं बन सकता. चाइना में बनने के कारण इस फ़ोन की कॉस्ट इतनी कम हो सकती है|
जिओ फ़ोन की विशेस्ताए
स्क्रीन साइज़ | 2.4 इंच TFT डिस्प्ले स्क्रीन, |
स्क्रीन रेजोलुशन | QVGA 320 x 240 पिक्सेल रेजोलुशन 65K कलर्स सपोर्ट |
ऑपरेटिंग सिस्टम | KAI OS |
सिम स्लॉट | |
सिम साइज़ | नानो सिम (4FF टाइप) |
कलर | ब्लैक |
कैमरा | 2 मेगापिक्सेल कैमरा, 0.3 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा, विडियो रिकॉर्डर सपोर्ट |
रेम और मेमोरी | 512MB रेम 2GB इन्टरनेट SD कार्ड सपोर्ट (32 GB तक) |
कनेक्टिविटी | 2G, 3G, 4G, LTE VoLTE, GPS, NFC चिपसेट, ब्लूटूथ, वाई-फाई नहीं होगा |
कुछ अन्य विशेस्ताए | लाउड स्पीकर, 3.5mm हैडफ़ोन जैक सपोर्ट, जिओ अप्प्स सपोर्ट, ऑनलाइन विडियो सर्विस |
ये भी पढ़ें: अगर आप जिओ के उपयोगकर्ता है , तो मत भूले इन बातो को
क्या कहना हैं टैक एक्सपर्ट का?
टैक एक्सपर्ट ‘ग्रीक रंजीत’ और फोन रडार के एडिटर इन चीफ ‘अमित भवानी’ ने जियो 4G फोन के ‘मेड इन चाइना’ होना का दावा किया है. उन्होंने एक वीडियो YouTube पर अपलोड भी किया है जिसमे दोनों ने फ़ोन के ‘मेड इन चाइना’ होने की बात कही है। उहोने यह भी बताया है की इस फोन में यूज होने वाला प्रोसेसर और चिपसेट चीनी है। ध्यान दे की जो कंपनियां भारत में फोन बना रही हैं, जेसे की माइक्रोमैक्स या इंटेक्स, उनके मोबाइल फोन्स के 70% से ज्यादा पार्ट चीन से इम्पोर्ट किए जाते हैं।
क्या ये फ़ोन वाकेई सस्ता है?
टैक एक्सपर्ट रावल शर्मा जियो बताते हैं कि जिओ फ़ोन 1500 रुपए में बिलकुल भी सस्ता नहीं है| जिओ फ़ोन मे इस्तेमाल किया गया हार्डवेयर 900 रुपए से 1000 रुपए के बीच का ही हो सकता है इसके अलावा इस फ़ोन मे यूज किये गये ऑपरेटिंग सिस्टम की कॉस्ट बहुत ही कम है। ये ओपन KAI OS है, जिस पर कोई यूजर भी ऐप अपलोड कर सकता है। रिलायंस ने जिओ फ़ोन का ऑर्डर भारी मात्रा मे दिया है जिससे इस फ़ोन की कीमत और भी कम हो जाती है|
अवश्य जाने: जानिये बात करने का समय और इंटरनेट संतुलन इन रिलायंस जिओ
जियो ने नहीं दी कोई जानकारी
कंपनी ने जिओ फ़ोन के ‘मेड इन चाइना’ होने की कोई जानकारी नहीं दी है| जब Dainikbhaskar.com ने कंपनी के स्पोक्सपर्सन से बात करने की कोशिश की और इस फ़ोन की मैन्युफैक्चरिंग डिटेल्स पूछना चाहा तब उन्होंने भी इसके बारे में कुछ नहीं बताया| कंपनी इस फ़ोन के मार्केट में आने से पहले कुछ नहीं बताना चाहती|
महत्वपूर्ण लिंक्स
नोकिआ ८ या आईफ़ोन ७ या ओने प्लस ५ : कोनसा स्मार्टफ़ोन चुनेगे आप |