हाथ की रेखाओं में छुपे होते है कुछ खास राज़ जिन्हे पढ़ कर हैरान रहे जायेगे आप
सुप्रभात!
आइए जाने जीवन से जुढ़े कुछ एसे रहस्य जो आपकी जिंदगी बदल सकते है. जी हाँ, हस्तरेखा ज्ञान एक ऐसी अद्भुद जानकारी है जिसे जानने के बाद आप अनुमान लगा सकते है कि आपके साथ क्या हो रहा है और आने वाले समय मे क्या होने वाला है. यह तो सबको ज्ञात है की हाथ की रेखाओं में छुपे होते है कुछ खास राज़ जिन्हे पढ़ कर हैरान रहे जायेगे आप. बता दे की हथेली में सामान्यत: तीन रेखाएं मुख्य रूप से नजर आती है. इन तीन रेखाओ को जीवन, मस्तिष्क और हृदय रेखा कहा जाता है. विज्ञानिको की माने तो इन तीन प्रमुख रेखाओ की जानकारी हस्तरेखा ज्ञान के लिए काफी जरुरी है. आइए जाने कुछ ऐसे ही राज़ जिन्हें जानने के बाद आप अपना भाग्य जान सकते हैं.
हाथ की रेखाओं का मतलब पहचानिए और बदलिए अपना भाग्य
हाथ मे जो रेखा अंगूठे के ठीक नीचे शुक्र पर्वत को घेरे रहती है, वह जीवन रेखा है. जीवन रेखा इंडेक्स फिंगर के नीचे स्थित गुरु पर्वत के आसपास से शुरू होकर हथेली के अंत मणिबंध की ओर जा कर समाप्त होती है. माना जाता है की जिसकी जीवन रेखा छोटी होती है वे कम आयु तक जीवित रहते है वही जिसकी यह रेखा लम्बी होती है वे लम्बी आयु तक जीवित रहते है. यह भी माना जाता है की टूटी हुई जीवन रेखा अशुभ होती है, लेकिन उसके साथ ही यदि कोई अन्य रेखा समानांतर रूप से चल रही हो तो टूटी हुई रेखा का अशुभ प्रभाव नष्ट हो सकता है.
मस्तिष्क रेखा जीवन रेखा लगभग एक ही स्थान से प्रारंभ होती है. यदि मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा के मध्य थोड़ा अंतर हो तो माना जाता है की वह व्यक्ति स्वतंत्र विचारों वाला है. ऐसे व्यक्ति जिनकी मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा के मध्य अधिक अंतर होता है वे व्यक्ति बिना सोच-विचार के कार्य करने वाले माने जाते है.
ये भी पढ़ें: नहीं मिली नौकरी अभी तक? करें ये उपाय और पाएं मनचाही नौकरी
अगर जीवन रेखा से कोई शाखा गुरु पर्वत क्षेत्र (इंडेक्स फिंगर के नीचे वाले भाग) की ओर उठती हुई हो या गुरु पर्वत में जा मिले तो उस व्यक्ति को कोई बड़ा पद या व्यापार-व्यवसाय में तरक्की प्राप्त हो सकती है.
यदि जीवन रेखा से कोई शाखा शनि पर्वत क्षेत्र (मिडिल फिंगर के नीचे का भाग) की ओर उठकर भाग्य रेखा के साथ-साथ जाती दिखाई दे तो वह व्यक्ति धनवान बनेगा अथवा ऐसी रेखा के प्रभाव से वे व्यक्ति सुख-सुविधाओं की वस्तुएं भी प्राप्त कर पाएगा.
जरुर जाने: घर बैठे करे नौकरी और कमाए लाखो में
यदि जीवन रेखा को कई छोटी-छोटी रेखाएं काटती हुई नीचे की ओर जाती दिखाई दे तो ये रेखाएं जीवन में आने वाली परेशानियों को दर्शाती हैं. यदि इस तरह की छोटी-छोटी रेखाएं हथेली मे ऊपर की ओर जा रही हों तो व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है. वहि अगर जीवन रेखा गुरु पर्वत से प्रारंभ हुई हो तो माना जाता है की ऐसा व्यक्ति महत्वाकांक्षी होता है अथवा ऐसा व्यक्ति अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
यदि टूटी हुई जीवन रेखा शुक्र पर्वत के भीतर की ओर मुढ़ी हुई हो तो यह अशुभ लक्षण माने जाते है. यह रेखा ये भी बताती है की व्यक्ति को किसी बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है. यदि अंत में जीवन रेखा दो भागों में विभाजित होती हुई दिखाई दे तो इसे व्यक्ति की मृत्यु जन्म स्थान से दूर होती है. यदि जीवन रेखा पर वर्ग का चिन्ह हो तो यह व्यक्ति के जीवन की रक्षा करता है.