बचाना चाहते है फ़ोन की बैटरी और डाटा – तो अपनाएं यहाँ दिए गए पावरफुल टिप्स
बचाना चाहते है फ़ोन की बैटरी और डाटा
क्या आपके फ़ोन की बैटरी या डाटा जल्दी ख़तम हो जाता है? अगर हाँ? तो अपनाइए ऐसी पावरफुल टिप्स जिनसे आप बचा सकते है अपने फ़ोन की बैटरी और डाटा| इन दी गयी सेटिंग्स से आप अपने फ़ोन की बैटरी और डाटा लंबे समय तक चला पाएँगे| काफी लोग इन सेटिंग्स का इस्तेमाल करना नहीं जानते और इस वजह से उनका फ़ोन पूर्ण निपुणता के साथ काम नहीं कर पाता| बता दे कि इन टेक्निक्स को यूज़ करना काफी आसान है और आप अपने फ़ोन की एफिशिएंसी कुछ ही सेकंड्स मे बढ़ा सकते है| पढिये नीचे दी गयी बाते और जाने इन टिप्स का इस्तेमाल करने के बारे मे|
अपनाएं यहाँ दिए गए टिप्स और बचाए फ़ोन की बैटरी और डाटा
1. ध्यान रहे, अपने फोन में ईयरफोन लगाकर न छोड़े| हम अक्सर अपने फ़ोन मे ईयरफोन लगा कर छोड़ देते है| बता दे की, फोन में ईयरफोन लगाने से फ़ोन की बैटरी लगातार ईयरफोन मे करंट छोडती रहती है। इस कारण फ़ोन की बैटरी जल्दी खर्च होने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए जब ईयरफोन का यूज़ न हो तब फ़ोन मे ईयरफोन न लगाये| सोते समय भी फ़ोन से ईयरफोन हटाना न भूले|
2. फेसबुक एक ऐसी एप्प है जो बैकग्राउंड में प्रोसेसिंग करती रहती है और जिसके कारण बैटरी और डाटा दोनों ही खर्च होते रहते है| इस ट्रिक से आप अपने फ़ोन की बैटरी को खर्च होने से बचा सकते हैं| सबसे पहले अपने फेसबुक प्रोफाइल को ओपन करें और दिखाई दी गयी 3 लाइन पर टैप करें| इसके बाद “डाटा सेवर” के ऑप्शन पर टैप करके उसे ऑन कर दें। इसके बाद अपने आप प्ले होने वाले फोटो और वीडियो प्ले नहीं होंगी और आपकी बैटरी व डाटा खर्च नहीं होगा|
3. यदि आप सेटिंग्स मे जाकर “डेवलपर” ऑप्शन को ऑफ कर दें तब भी आप अपने फ़ोन की बैटरी व डाटा बचा सकते है| इस आप्शन को ऑन रहने से फोन में इंटरनल प्रोसेसिंग चलती रहती है और इसके चलते बैटरी लो होती रहती है|3.
4. डाटा और बैटरी का खर्च रोकने के लिए अपने फ़ोन की सेटिंग में Wi-Fi ऑप्शन पर टैप करें और Wi-Fi की सेटिंग में जाए| यहाँ “Keep Wi-Fi on during Sleep” को Never कर दें। इस ट्रिक से आपके फ़ोन की बैटरी व डाटा ज्यादा समय तक चलेगा|
5. यदि आप WhatsApp चलाते हैं तो WhatsApp की सेटिंग में जाए और वहां Data Usage में जाकर Auto Download को बंद कर दें। इसके नीचे दिए गए दोनों ऑप्शन को भी ऑफ कर दे| ऐसा करने से इस मैसेंजर एप्प में आने वाली इमेज और वीडियो अपने आप डाउनलोड नहीं हो सकती और आप काफी डाटा और बैटरी पॉवर बचा सकते है|