यह है Ryan स्कूल की मालकिन – मोदी, राहुल, सोनिआ जैसे नेताओ के साथ है इनके तालुकात
यह है Ryan स्कूल की मालकिन
कुछ दिन पहले एक ७ साल की बच्चे की हत्या के बाद, गुरुग्राम का प्रसिद्ध स्कूल, रेयान इंटरनेशनल काफी सुर्खियों में बना हुआ है| इस मासूम बच्चे का नाम प्रद्युम्न था जिसकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई| और इस मामले की तह तक जाने के लिए हरयाणा पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर, ड्राईवर और कई स्टाफ को हिरासत में ले लिया है| ऐसा माना जा रहा है की बस कंडक्टर ने बच्चे के साथ यौन शोषण की कोशिश की और उसके विरोध करने पर उसको मार दिया| इस दुखभरी घटना की वजह से लोगो में कोहराम मचा हुआ ही जिसकी वजह से व् तरह तरह की बातें कर स्कूल की मालकिन पर उगलियाँ भी उठा रहें है|
इसके साथ ही स्कूल की मालकिन, ग्रेस पिंटो भी काफी चर्चा में आ गयी है और उनकी तस्वीरी कई राजनितिक लोगो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं| जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना है तस्वीर में दिख रही ग्रेस पिंटो प्रधान मंत्री मोदी के साथ रयान स्कूल की मालकिन ही है| लेकिन ये बात सोचने वाली है की एक स्कूल की मालकिन के साथ मोदी और कई बड़े राजनेताओं के यूं दिखने के क्या मायने है?
आखिर क्या सम्बन्ध है ग्रेस पिंटो के मोदी, राहुल, सोनिआ जैसे नेताओ के साथ
पहले, मैडम पिंटो की राजनतिक क्षेत्र में काफी रूचि थी | यूपीए सरकार के दौरान मैडम पिंटो सोनिया गाँधी के भी काफी करीब थी लिकिन इसके बावजूद उन्हें राजनतिक क्षेत्र से जायदा कामयाबी हासिल नही हुई| पर जब बीजेपी सरकार ने सन २०१५ में रेयान स्कूल क सभी ब्रांचो के लिए सदस्यता अभियान चलाया तो मैडम पिंटू को काफी हद तक इससे फायदा हुआ| मैडम ने कई बड़ी बड़ी शक्सियतों के साथ मिलाप किया जिनका प्रमाण उनकी तस्वीरें साफ़ साफ़ दिख रहा है| ऐसा कहा जाता है की मैडम की राजनीती में दिल्चिस्पी दिखने की वजह थी ईसाई अल्पसंख्यक कोटे से राज्यसभा सीट हासिल करना|
पढ़े पूरी खबर: कोर्ट के इस फरमान के बाद बड़ी राधे माँ की मुश्किलें, हो सकती है कारवाई
रेयान स्कूल की मालकिन पर है कड़ा निशाना
ऐसा माना जा रहा है की प्रद्युम्न हत्याकांड के मामले में रेयान स्कूल की बड़ी लापरवाही शामिल है| और इसी के चलते मैडम पिंटो सहित कई अधिकारीयों ने गिरफ़्तारी से बचने के लिए बांबे हाईकोर्ट मे अग्रिम जमानत की अर्जी दी है|हालाँकि , ये तो एक ज़ाहिर से बात है की इतने बड़े हत्याकांड के बाद लोग दुसरे बच्चों की सुरक्षा को लाकर सवाल उठा रहे है जिसका असर उस राजनितिक सम्बंध रखने वाली महिला तक पहुंचा है| लेकिन इसके बावजूद मैडम पिंटो बिलकुल बेवकौफ है और इसका कारण है उनका राजनीतिक रसूख| पर देखना ये होगा की अच्छे राजनितिक संभंध होने के बावजूद भी क्या रेयान स्कूल की मालकिन लोगों के जबरदस्त गुस्से का सामना कर पाएँगी|
तो बने रहे हमारी वेबसाइट के साथ ऐसी ही दिलचिस्प खबरों के लिए|