इस नवरात्रि घर लाए 5 में से कोई 1 सामान – होगी धन की बारिश , बन जाएँगे मालामाल
इस नवरात्रि घर लाए 5 में से कोई 1 सामान
आइए करे देवी मां की आराधना पूर्ण भक्ति के साथ| आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं जो 29 सितंबर तक मनाये जायेंगे| यह एक ऐसा समय है जिसका इंतज़ार माता के भक्त पूर्ण श्रद्धा के साथ साल भर करते हैं| ऐसा माना गया है देवी की पूजा-अर्चना करने से उनकी विशेष कृपा बनी रहती है और अगर वो प्रसन्न हो जायें तो हर मुश्किल का हल निकल जाता है| वास्तु में कई वस्तुएं ऐसी भी हैं जिनका संबंध किसी विशेष देवी-देवता या दिन से माना जाता है। वास्तु की माने तो इस नवरात्र घर मे यहाँ बताये गये इन 5 सामान में से कोई भी एक घर में लाने से देवी प्रसन्न होती हैं| तो आईये जानें कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में जिनसे देवी मां अत्यंत प्रसन्न होंगी और आपके घर पर होगी धन की बारिश और आप बन जाएंगे मालामाल|
1. कमल का फूल या तस्वीर
नवरात्र के दौरान यदि घर में आप कमल का फूल या उससे सम्बन्धी कोई तस्वीर लगते है तो देवी लक्ष्मी की कृपा आपके घर परिवार पर हमेशा ही बनी रहेगी |
2. चांदी या सोने का सिक्का
यदि आप नवरात्र के दौरान अपने घर मे चांदी या सोने का सिक्का लाते है तो वे अच्छा माना जाता है| सिक्के पर यदि देवी लक्ष्मी या भगवान गणेश का चित्र अंकित हो तो और भी शुभ माना जाता है|
3. देवी लक्ष्मी की एसी तस्वीर
नवरात्र के दौरान देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर घर में लाये जिसमे वे कमल के फूल पर बैठीं दिखाई दे रही हो, साथ ही उनके हाथ से धन की वर्षा हो रही हो|
4. मोर पंख
देवी के सरस्वती स्वरूप मे देवी का वाहन मोर मना जाता है, इसलिए नवरात्र के दौरान घर मे मोर का पंख ले कर आए और उसे मंदिर मे स्थापित करे| इससे आपको कई फायदे मिलेंगे|
5. सोलह श्रृंगार का सामान
नवरात्र के दौरान सोलह श्रृंगार का सामान घर लाना चाहिये और उसे घर के मंदिर मे स्थापित कर देना चाहिए| ऐसा करने से देवी माँ की कृपा हमेशा आपके घर पर बनी रहेगी|
Must Visit Here: